Farmers Movement: किसानों के दिल्ली कूच पर आज होगा बड़ा फैसला, किसान नेता ले सकते हैं बड़ा निर्णय

Samachar Jagat | Thursday, 29 Feb 2024 08:41:26 AM
Farmers Movement: A big decision will be taken today on farmers' march to Delhi, farmer leaders can take a big decision.

इंटरनेट डेस्क। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर किसान नेता आज बड़ा ऐलान कर सकते है। बता दें की किसान नेताओं ने बैठक की है। जिसके बाद किसान नेता आज बताएंगे कि आगे की क्या रणनीति रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी तक कूच 23 फरवरी को रोके जाने के बाद से किसानों की भीड़ हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर डेरा डाले बैठी है। 

इधर किसान नेताओं ने कहा की वह 29 फरवरी को अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे। वहीं आंदोलनकारी किसानों ने अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तथा अन्य मांगों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमाओं पर कैंडललाइट मार्च निकाला है।

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी उनका विरोध जारी रह सकता है।

pc- joshhosh.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.