- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा-बालोतरा स्थिति रिफाइनरी को लेकर केन्द्र और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। रिफाइनरी के उत्पादन को शुरू करने की तारीख का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा कोई जिक्र ही नहीं किए जाने पर अशोक गहलोत ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि डबल इंजन की सरकार के बावजूद रिफाइनरी का काम धीमा क्यों चल रहा है?
अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा संख्या 158 में घोषणा की थी कि पचपदरा-बालोतरा स्थिति रिफाइनरी अगस्त, 2025 से उत्पादन शुरू कर देगी। कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रिफाइनरी का दौरा किया, परन्तु दोनों द्वारा दिए गए बयानों एवं सरकारी प्रेस नोट में रिफाइनरी के उत्पादन को शुरू करने की तारीख का कोई जिक्र ही नहीं किया। यह आश्चचर्यजनक चुप्पी जनमानस में संदेह पैदा कर रही है।
कांग्रेस सरकार के दौरान कोविड के बावजूद रिफाइनरी का काम तेजी से हुआ और 80 प्रतिशत से अधिक काम पूरा किया गया। पहले 2013 से 2018 एवं अब 2023 से भाजपा सरकार की लेटलतीफी के कारण 37,000 करोड़ रुपए की इस परियोजना की लागत लगभग एक लाख करोड़ के पार जा चुकी है।
डबल इंजन की सरकार के बावजूद रिफाइनरी का काम धीमा क्यों चल रहा है
अशोक गहलोत ने कहा कि 2013 में जब इस कार्य का शिलान्यास हुआ था तब सरकार बदलने के बाद यदि इसके काम को बन्द नहीं किया गया होता तो इसकी लागत इतनी नहीं बढ़ती। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि डबल इंजन की सरकार के बावजूद रिफाइनरी का काम धीमा क्यों चल रहा है?
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें