मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की: Rahul Gandhi

Hanuman | Monday, 25 Aug 2025 01:05:36 PM
Modi government is neither concerned about the youth of the country nor their future: Rahul Gandhi

इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में अनियमितता को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलित अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज-शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है। युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था-रोजगार और न्याय। मिली क्या? लाठियां। साफ है - मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। क्यों हो?

ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है। पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज- दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों - आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी। अब वक्त है -डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का।

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.