Haldwani Violence: हल्द्वानी में में बवाल, 6 लोगों की मौत, 300 से अधिक हुए घायल, लगा कर्फ्यू

Samachar Jagat | Friday, 09 Feb 2024 08:40:09 AM
Haldwani Violence: Ruckus in Haldwani, 6 people died, more than 300 injured, curfew imposed

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों के भी घायल होने की खबरें है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हमले में छह लोगों की मौत की खबर भी है।

जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और शहर में लगा कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है। जानकारी के अनुसार देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं हल्द्वानी की घटना के बाद देहात के इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पूरे मामलें पर सीएम पुष्कर धामी भी अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

pc- mynation.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.