INDIA: चीन के बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, भारत में अलर्ट जारी, राज्यों को मॉक ड्रिल के आदेश

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Nov 2023 08:41:44 AM
INDIA: Mysterious disease spreading among Chinese children, alert issued in India, orders for mock drill to states

इंटरनेट डेस्क। साल 2020 से लेकर अब तक चीन किसी ना किसी बिमारी को लेकर दुनियाभर में चर्चा में रहा है। अब तक जहां चीन कोराना से पूरी तरह से नहीं  निपट सका है तो अब एक और नई बीमारी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। इस बीमारी की वजह से बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वहीं बीमारी के तेजी से फैलने के खतरे को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। 

इधर बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को एडवाइजरी भेजी गई है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक ने भी कहा की इस दिशा में भारत सरकार और राज्य स्तर पर भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसको लेकर एसएमएस अस्पताल पूरी तरीके से तैयार है।

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.