Jammu and Kashmir: आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल,मेजर और पुलिस उपाधीक्षक सहित पांच शहीद

Samachar Jagat | Thursday, 14 Sep 2023 08:44:47 AM
Jammu and Kashmir: Five including Colonel, Major and Deputy Superintendent of Police martyred in encounter with terrorists

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में पांच अधिकारी शहीद हो गए। इनमें 3 अफसर और दो जवान थे। वहीं अभी एक जवान लापता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शहीदों में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शामिल हैं।

खबरों की माने तो बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है। खबरों की माने तो अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 3 जवान शहीद हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद उपाधीक्षक हुमायूं भट को बुधवार रात बड़गाम जिले में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें की हुमायूं दक्षिण कश्मीर के त्राल के रहने वाले थे।

pc- navjivan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.