Weather update: राजस्थान में बारिश के नहीं है आसार, तापमान में होने लगी बढ़ोतरी

Samachar Jagat | Thursday, 10 Aug 2023 07:41:52 AM
Weather update: There is no chance of rain in Rajasthan, temperature starts increasing

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है, लेकिन राजस्थान में ऐसा लगने लगा है जैसे मानसून ने विदा ले ली हो। पिछले लगभग 10 दिनों से राजस्थान में अगर एक दो जगहों को छोड़ दे तो पूरे प्रदेश में कही भी बारिश नहीं हुई है। इसके साथ एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। फलोदी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया वहीं गंगानगर और जैसलमेर का तापमान 36 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। बात पूर्वी राजस्थान की कर ले तो यहां भी तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अब अगर बारिश होगी तो 15 अगस्त के बाद ही प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मानसून कमजोर होने की सबसे बड़ी वजह है ट्रफ लाइन का प्रदेश से अधिक दूरी होना है। ट्रफ लाइन फिलहाल हिमाचल प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है। 

pc- naidunia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.