Mamta Banerjee ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Mar 2022 01:11:54 PM
Mamta Banerjee wrote a letter to the Chief Ministers of non-BJP ruled states, opposition leaders

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की। तृणमूल कांग्रेस   की प्रमुख के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की, ताकि ''ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।’’

उन्होंने कहा कि सभी ''प्रगतिशील ताकतों’’ को एक साथ आने और ''भाजपा के दमनकारी शासन’’ से लड़ने की जरूरत है। बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे पत्र में कहा, ''मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्बारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिता व्यक्त करने के लिए यह

उन्होंने कहा, ''मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके३ आईए, हम एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लें, ताकि ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.