Modi government जल्दी ही राजस्थान को देने वाली है ये बड़ी सौगात, दे दी है सहमति

Hanuman | Friday, 22 Aug 2025 08:00:18 AM
Modi government is going to give this big gift to Rajasthan soon, has given its consent

जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से जल्द ही राजस्थान को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने राजस्थान के लिए 697.88 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि शीघ्र जारी करने की सहमति प्रदान की है। इससे राजस्थान में आईसीटी, स्मार्ट क्लासेज और सांइस लैब की स्थापना हो सकेगी। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर केन्द्र से प्रदेश को मिलने वाली सहायता एवं अनुदान के संबंध में विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुरोध पर राजस्थान में आईसीटी, स्मार्ट क्लासेज और सांइस लैब की स्थापना के लिए 697.88 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि शीघ्र जारी करने की सहमति दी है। 

इस राशि सेे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों की आईटी अवसंरचना सशक्त होगी और विद्यार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर नवीन प्रयोगों एवं अनुसंधान में सहभागिता कर सकेंगे। अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए कुल 3 हजार 834 स्मार्ट क्लास एवं 2 हजार 657 आईसीटी लैब की पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही, 816 जीव विज्ञान, 722 भौतिक विज्ञान एवं 718 रसायन विज्ञान (कुल 2256) प्रयोगशालाओं की स्थापना भी की जाएगी। 

प्रदेश को केन्द्रीय सरकार से मिलेगी लगभग 3 हजार 900 करोड़ रुपए की राशि 
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल के आग्रह पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 3 हजार 200 करोड़ रुपए राज्य को देने के लिए भी सहमति प्रदान की है। इस राशि की प्रथम किस्त राज्य को शीघ्र जारी की जाएगी। इस प्रकार प्रदेश को केन्द्रीय सरकार से लगभग 3 हजार 900 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।

PC:patrika, rajasthan.ndtv,  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.