Rohit और Kohli के बाद इस भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Hanuman | Saturday, 23 Aug 2025 09:10:48 AM
After Rohit and Kohli, this Indian legend announced his retirement

खेल डेस्क। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा बोल दिया है। 

37 साल की स्पिन गेंदबाज ने भारत की ओर से साल 2008 में डेब्यू किया था। वह  50 वनडे मैच और 37 टी20 मैच टीम इंडिया की ओर खेल चुकी है। गौहर को आखिरी बार साल 2014 में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला था। गौहर इस बीच घरेलू क्रिकेट में खेलती रही। वह साल 2024 और 2025 में वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स की टीम में शामिल रही। 

गौहर सुल्ताना का ऐसा रहा है कॅरियर
37 साल की स्पिन गेंदबाज गौहर सुल्ताना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने भारत की ओर से 50 वनडे में 19.39 की औसत से 66 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 26.27 की औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। वह अपने कॅरियर में भारत के लिए 5 विश्व कप में खेल चुकी हैं। जिसमें तीन टी20 और दो वनडे विश्व कप शामिल हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 12 विकेट और टी20 विश्व कप में सात विकेट चटकाए। वह इस समय बीसीसीआई की लेवल दो कोच हैं। 

इस साल ये दिग्गज ले चुके हैं संन्यास
आपको बता दें कि साल 2025 में बड़ी संख्या में दिग्गज अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस साल रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों ने संन्यास लिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली ने हालांकि अभी तक वनडे से संन्यास नहीं लिया है। 

PC: britannica



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.