- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन की राह आसान हो गई है। राजस्थान में पंचायत और शहरी निकाय चुनावों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के भजनलाल सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराने के निर्देश दिए जाने के बाद सीएम ने बड़ा कदम उठा लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पंचायती राज एवं शहरी निकायों के परिसीमन, पुनर्गठन इत्यादि के संबंध में गठित मंत्रीगणों की दो सब कमेटियों द्वारा प्रस्तुत की गई अनुशंषा रिपोर्ट को अनुमोदित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल के इस निर्णय से अब राजस्थान वन स्टेट वन इलेक्शन की ओर तेजी से अग्रसर हो सकेगा।
आपको बता देें कि प्रदेश सरकार ने पहले ऐलान कर चुकी है कि वन एस्टेट वन इलेक्शन लागू किया जाएगा। हालांकि कई पंचायतों और नगरीय निकायों में छह माह बाद भी चुनाव नहीं हुए थे। राजस्थान में अब जल्द ही वन स्टेट वन इलेक्शन की तर्ज पर चुनाव होने की संभावना है। जल्द ही इस संबंध में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें