- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अब ये तय हो चुका है। इस पर भारत सरकार ने मुहर लगा दी है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट अगले महीने से शुरू होने वाला है।
इस टूर्नामेंट में दर्शकों को तीन बार भारत-पाक मुकाबला देखने को मिल सकता है। टूर्नामेंट में भारत-पाक मुकाबले के आयोजन को लेकर संदेह था। इस संदेह को अब सरकार ने दूर कर दिया है। केन्द्र सरकार साफ किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हालांकि सरकार ने ये भी बोल दिया कि एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन अलग माना जाएगा। इनमें भारत भाग ले सकता है, बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से इस प्रकार की जानकारी गई है। इससे साफ हो गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेलेगी।
PC: prameyanews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें