Rohit Sharma के बाद शुभमन गिल नहीं, इस स्टार क्रिकेटर को मिलेगी वनडे टीम की कप्तानी!

Hanuman | Thursday, 21 Aug 2025 12:50:46 PM
After Rohit Sharma, not Shubman Gill, this star cricketer will get the captaincy of the ODI team!

इंटरनेट डेस्क। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा वैसे तो 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज रोहित शर्मा के साथ ही विराट ही कोहली के लिए आखिरी हो सकती है।

खबरों की मानें तो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद श्रेयस अय्यर को अगले वनडे कप्तान के रूप में देख रहा है। उनका पिछले कुछ समय से 50 ओवर फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स की शानदार कप्तानी भी की है।

इसी को देखते हुए बीसीसीआई यह फैसला ले सकता है। इससे पहले एशिया कप में शुभमन गिल को उप कप्तानी दिए जाने को लेकर कयास लग रहे थे कि उन्हें जल्द ही तीनों फॉमेंटों में टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है। अब बीसीसीआई के सूत्र ने इस संबंध में कहा कि इस समय इतना क्रिकेट हो रहा है तो कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में लगातार कप्तान के तौर पर नहीं खेल सकता है।

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.