Monsoon Session: क्रेंद्र सरकार आज संसद में पेश कर सकती है दिल्ली सेवा बिल, हंगामें के आसार

Samachar Jagat | Monday, 31 Jul 2023 08:07:04 AM
Monsoon Session: Central Government may present Delhi Service Bill in Parliament today, chances of uproar

इंटरनेट डेस्क। संसद में मानसून सत्र चालू है और इसके साथ ही मणिपुर के मामले में गतिरोध भी बना हुआ है। ऐसे में आज एक बार फिर से लोकसभा में हंगामें के आसार है। इसके साथ ही आज सदन में सत्ता पक्ष की और से दिल्ली अध्यादेश पेश किया जा सकता है। यह अध्यादेश में दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा है।

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई दिनों से विपक्षी दलों से इस बिल के विरोध में समर्थन जुटा रहे हैं। वही मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की दूसरी बैठक में आम आदमी पार्टी इसी शर्त पर शामिल हुई थी कि पहले कांग्रेस अध्यादेश वाले मुद्दे पर उसका समर्थन करे।

खबरों की माने तो सोमवार को सदन के पटल पर अपनी रणनीति के बारे में चर्चा करने के लिए विपक्षी गठबंधन के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चेंबर में बैठक करेंगे। वहीं पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े विपक्षी गठबंधन की ओर से संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है, जिस पर चर्चा और वोटिंग होना अभी बाकी है।

pc- inextlive.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.