Mumbai : महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी लीडर नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को दी चेतावनी, बोले - सालभर में आपकी नौकरी जाएगी, अब आपको जेल में देखे बिना चैन नहीं पड़ेगा

Samachar Jagat | Thursday, 21 Oct 2021 09:47:02 PM
Mumbai : Maharashtra minister and NCP leader Nawab Malik warned NCB officer Sameer Wankhede, said - you will lose your job in a year, now you will not be able to rest without seeing you in jail

इंटरनेट डेस्क। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से की जा रही एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे ़द्वारा पूछताछ पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भड़क गए हैं। अब समीर वानखेड़े और एनसीपी के वरिष्ठ नेता व मंत्री नवाब मलिक आमने-सामने हो गए हैं। नबाव मलिक ने पहले कहा था कि मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूँ कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी। वहीं इसके जवाब में वानखेड़े ने कहा कि मैं नवाब मलिक के इस कदम का स्वागत करता हूं यदि ड्रग्स के खात्मे के लिए ऐसा चाहते हैं तो मैं भी जेल जाने के लिए तैयार हूं। 

 

सुबह बहन ने कहा भाई(समीर वानखेड़े) मालदीव नहीं गए हैं। शाम होते ही भाई ने स्वीकार कर लिया कि मालदीव गए हैं। NCB ने प्रेस रिलीज निकालकर भी स्वीकारा है। हमने दुबई की तस्वीर ट्विटर पर डाली है: NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक, मुंबई, महाराष्ट्र pic.twitter.com/lrDAngP2cJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, महाराष्ट्र के मंत्री मलिक ने कहा कि सुबह बहन ने कहा भाई (समीर वानखेड़े) मालदीव नहीं गए हैं। शाम होते ही भाई ने स्वीकार कर लिया कि मालदीव गए हैं। NCB ने प्रेस रिलीज निकालकर भी स्वीकारा है। हमने दुबई की तस्वीर ट्विटर पर डाली है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से जब पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद निराश महसूस करेंगे तो समीर वानखेडे़ ने कहा कि मेरा मनोबल नीचे नहीं जाएगा, यह और भी मजबूत होता जाएगा। मैं और भी बेहतर काम करूंगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.