Nipah Virus: निपाह वायरस से केरल के कोझिकोड में 2 की मौत, 16 सितंबर तक शिक्षण संस्थान बंद

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 08:37:07 AM
Nipah Virus: 2 died in Kozhikode, Kerala due to Nipah virus, educational institutions closed till 16 September

इंटरनेट डेस्क। तीन सालों से जीस कोरोना ने लोगों को डरा रखा था उसका असर अब देश में ना के बराबर है, लेकिन कोरोना के बाद अब देश में एक और ऐसी ही बीमारी आ गई है जिसने सबको डरा दिया है और उसके कारण केरल के कोझिकोड जिले में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए है। 

जी हां कोराना के बाद अब निपाह वायरस के संक्रमण से परेशानी बढ़ने लगी है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों और कोचिंगों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं बाजारों के खुलने का समय भी तय कर दिया है। 

कितने लोगों की हुई मौत

इस बीच निपाह संक्रमण से कोझिकोड में दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य लोग पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से एक नौ वर्षीय बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। संक्रमितो को आईसीएम आर भेज दिया गया है। वहीं केरल की राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि एंटीवायरल की स्थिरता के बारे में केंद्रीय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की गई थी। आगे की कार्रवाई या कदमों पर फैसला विशेषज्ञ समिति करेगी।

pc- aaj tak



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.