- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा हा है। इस आंतकी हमले में दो विदेशी नागरिकों सहित 26 लोगों की मौत हुई है। इस हमले के बाद से केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है और श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक, हाईलेवल मीटिंग का दौर जारी है।
देशभर में है आक्रोश
इन सबके बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश के हर हिस्से में इस आतंकी हमले को लेरप आक्रोश है। उन्होंने इस पर चिंता जाताते हुए कहा है कि - पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।
आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।
PC : dailypioneer