PM Modi: आज से तीन दिनों के लिए फ्रांस दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री मोदी, एआई समिट में होंगे शामिल

Shivkishore | Monday, 10 Feb 2025 11:26:47 AM
PM Modi: Prime Minister Modi is going on a three-day visit to France from today, will attend the AI ​​Summit

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिन के लिए फ्रांस दौरे पर जा रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी का आज से यह तीन दिवसीय दौरा शुरू होगा। इस दौरे के बाद ही वहीं से प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा करेंगे। जहां वो राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार मोदी 11 फरवरी को मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। एआई समिट के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे।

यह होंगे कार्यक्रम
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। 12 फरवरी को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सेय में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। 

एआई सेे संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो समिट के अंदर एआई की चुनौतियों और खतरों को लेकर दुनियाभर के नेता मंथन करेंगे। इस समिट का उद्देश्य यह पता लगाना है कि एआई की क्षमता का उपयोग कैसे किया जाए ताकि प्रौद्योगिकी के असंख्य जोखिमों का समाधान हो और सभी को लाभ हो। खबरों की माने तो समिट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने विशेष दूत को भेजेंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन, ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 80 देशों के अधिकारियों और सीईओ के साथ भाग ले रहे हैं।

pc- performindia.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.