PM Modi: प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- संस्कृति और भारत को मिटाना चाहते है

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 09:19:47 AM
PM Modi: Prime Minister targeted India alliance, said- they want to destroy culture and India

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर निशाना साधा है। बता दें की पीएम गुरूवार को छत्तीसगढ़ के दौर पर थे। पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को सनातन धर्म के मामले में घेरा। मोदी ने कहा की देश के लोगों को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह गठबंधन भारत की संस्कृति और भारत को मिटाना चाहता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी जी से लेकर स्वामी विवेकानंद तक और माता अहिल्या बाई होलकर से लेकर मीराबाई तक हजारों हजार साल तक यह सनातन धर्म, सनातन संस्कृति हर किसी को प्रेरित करती रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी सनातन संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश ‘इंडी’ गठबंधन के लोगों ने की है।

पीएम मोदी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के लोगों को इनसे बहुत सतर्क रहना है। क्योंकि ये भारत की हजारों साल की संस्कृति को मिटाना चाहते हैं, ये भारत को मिटाना चाहते हैं।

pc- gnttv.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.