PM Modi 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर, प्रदेश की जनता को देंगे ये सौगातें 

Hanuman | Friday, 30 Jun 2023 10:07:07 AM
PM Modi will come to Bikaner on July 8, will give these gifts to the people of the state

जयपुर। इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रदेश के दौरे शुरू हो रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे हैं।  

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश का दौरा होगा। खबरों के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे। यहां पर पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी का नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

वहीं यहां पर उनके द्वारा अमृतसर-जामनगर सडक़ का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जामनगर से अमृतसर तक बने एक्सप्रेस- वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करने का भी कार्यक्रम है। गौरतलब है कि आज गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में सभा को संबोधित करेंगे। 
 

PC:  news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.