Rahul Gandhi के इस बयान से बढ़ गई है सियासी सरगर्मी, मिल रहे हैं इस बात के संकेत

Hanuman | Wednesday, 04 Jun 2025 04:26:59 PM
Rahul Gandhi's statement has increased the political excitement, indications are being received about this

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब अपनी पार्टी के नेताओं को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इस बयान से संकेत मिलने लगा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीते दो दशकों में ज्यादातर समय विपक्ष में रही कांग्रेस को लेकर सांसद राहुल गांधी ने रेस का घोड़ा, बारात का घोड़ा और लंगड़ा घोड़ा वाले बयान देकर पार्टी नेतृत्व में बड़े बदलाव का संकेत दिया है। 

खबरों की अनुसार, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अब यहां पर पार्टी को मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। खबरों के अनुसार, राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बोल दिया कि कांग्रेस पार्टी कभी-कभी रेस के घोड़े को बारात में भेज देती है और कभी-कभी बारात के घोड़े को रेस में भेज देती है। उनके इस बयान से संकेत मिलने लगे हैं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। 

PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.