Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची की जारी, 21 प्रत्याशियों को उतारा मैदान में

Samachar Jagat | Monday, 06 Nov 2023 08:13:43 AM
Rajasthan Assembly Elections 2023: Congress released its final list, fielded 21 candidates

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के पास नामांकन के लिए समय आज का ही बचा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी कर दी है। ऐसे में अब दोनो पार्टियों ने पूरे 200-200 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है।

कांग्रेस ने अपनी सातवीं और अंतिम सूची रविवार  को जारी कर दी। इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है। इसके साथ ही सभी 200 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। एक सीट एक दिन पहले ही आरएलडी के लिए छोड़ी गई थी। 

वहीं इस लिस्ट में उन लोगों के नाम भी शामिल है जिनके टिकट पूरे तरीके से कटने के आसार थे। बता दें की मंत्री शांति कुमार धारीवाल और जाहिदा को फिर टिकट दिया है। वहीं चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे मंत्री हेमाराम और लालचंद कटारिया के टिकट काटे गए हैं। 
वहीं गुड़ामालानी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कर्नल सोनाराम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है, कर्नल ने रविवार को दिन में ही कांग्रेस ज्वाइन की है। कर्नल की करीब नौ साल बाद कांग्रेस में घर वापसी हुई है। 

पूरी सूची


सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा
गुड़ामालानी से सोनाराम चौधरी
चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत
शाहपुरा से नरेंद्र कुमार
पीपल्दा से चेतन पटेल
कोटा नॉर्थ से शांति धारीवाल
कोटा साउथ से राखी गौतम
रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया
किशनगंज से निर्मला सहरिया
झालरापाटन से रामलाल चौहान

उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी
खेतड़ी से मनीषा गुर्जर
धोंध से जगदीश धनोडिया
झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी
चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी
कामां से जाहिदा खान
बाड़ी से प्रशांत सिंह परमार
टोड़ाभीम से घनश्याम मेहर
अजमेर नॉर्थ से महेंद्र सिंह रलावता
नागौर से हरेंद्र मिर्धा
खींवसर से तेजपाल मिर्धा

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.