Rajasthan Assembly Elections: क्या भाजपा को बहुमत मिलने पर राजे बनेंगी मुख्यमंत्री, मिल रहे हैं ये संकेत

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 08:55:20 AM
Rajasthan Assembly Elections: Will Raje become the Chief Minister if BJP gets majority, these are the indications

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी के मंच पर राजस्थान चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार कुल अलग देखने को मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बारां जिले में रैली की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने भी मंच साझा किया। इसको लेकर लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

पीएम मोदी की सभा में एक तरफ राजे और दूसरी ओर उनके सांसद बेटे दुष्यन्त नजर आए। ये देखकर लोग सीएम पद को लेकर भी कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।

लोगों द्वारा अब कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतती है तो राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होंगी। उम्मीद की जा रही है कि वसुंधरा राजे और भाजपा आलाकमान के बीच सब कुछ ठीक है। 
 

PC: aajtak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.