Rajasthan: मुख्यमंत्री बनने से पहले पार्टी से बगावत कर चुके है भजनलाल शर्मा, लेकिन फिर भी पीएम ने जता दिया विश्वास

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Dec 2023 09:23:18 AM
Rajasthan: Bhajanlal Sharma had rebelled against the party before becoming the Chief Minister, but still the PM expressed confidence.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को नया सीएम मिल गया है और इसके साथ ही अब वसुंधरा युग समाप्त हो गया है। खुद वसुंधरा राजे ने नए सीएम के नाम का प्रस्ताव रखा और उसमें भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया। बता दें की भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और बीजेपी के महामंत्री भी हैं और आरएसएस के करीबी है। 

पहली बार बने है विधायक
भजनलाल शर्मा भले ही पहली बार विधायक चुने गए हैं। लेकिन वो पार्टी में काफी समय से सक्रिय रहे हैं। भजनलाल को आरएसएस और संगठन का करीबी माना जाता है। फिलहाल वो प्रदेश महामंत्री हैं और कुशल वक्ता हैं। भजनलाल शर्मा छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़े रहे है।

पार्टी से की थी बगावत और अब बन गए सीएम
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भजनलाल शर्मा ने एक बार पार्टी से बागवत भी कर दी थी। ये एक बार सरपंच का चुनाव भी लड़ चुके है।  साल 2003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और  नदबई सीट से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में उतरे थे। हालांकि उस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। 

pc- india today



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.