Rajasthan: केंद्रीय चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, राजस्थान सहित पांच राज्यों में इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता

Samachar Jagat | Friday, 06 Oct 2023 11:32:29 AM
Rajasthan: Big meeting of Central Election Commission, code of conduct may be imposed in five states including Rajasthan from this date.

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग इस समय जोरो शोरो से तैयारियों में लगा है। चुनाव आयोग की टीम इन प्रदेशों का दौरा कर चुकी है और अब आने वाले चार से पांच दिनों में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज केंद्रीय चुनाव आयोग की ऑबजर्वर्स के साथ एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक को चुनाव आयोग के अंतिम तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है और चुनाव को कैसे संपन्न करवाना है इससे जुड़े हुए तमाम बिंदुओं पर चर्चा इसमें होगी। 

बता दें कि निर्वाचन आयोग इन सभी पांच राज्यों का दौरा कर चुका है और बीते दिन यानी गुरुवार को तेलंगाना राज्य का दौरा भी पूरा हो चुका है। अब ऑबजर्वर्स के साथ इस बैठक के बाद चुनाव आयोग इन पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 9 अक्टूबर तक चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.