Rajasthan: भाजपा का 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान हुआ लॉन्च, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की दी नसीहत

Shivkishore | Monday, 17 Jul 2023 08:43:53 AM
Rajasthan: BJP's 'Nahin Sahega Rajasthan' campaign launched, JP Nadda gave advice to party leaders

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में अब बहुत ही कम समय बचा है और भजपा के नेताओं के दौरे राजस्थान में लगातार हो रहे है। ऐसे में रविवार को जयपुर में भाजपा की और सो ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी विधायक दल और नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली।

साथ ही विधायक दल और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित भी किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा के ध्येय के साथ काम करना शुरू कर दें।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर उन्होंने एससी/एसटी वर्ग को साधने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई औपचारिकता की बात नहीं होनी चाहिए। बैठक में नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने स्पष्ट कहा कि संगठन में काम करने के इच्छुक नेता संगठन पर ही फोकस करें।

pc- abp news


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.