Rajasthan: स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, करनी ही होगी आदेशों की पालना

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Jan 2024 10:22:06 AM
Rajasthan: Education Minister's big statement regarding dress code in schools, orders will have to be followed

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से उठा हिजाब विवाद विधानसभा में पहुंचा तो उस पर हंगामा भी हुआ। लेकिन सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए कह दिया है की अब सभी को स्कूल ड्रेस में ही आना होगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनने के मामले पर कहा कि सरकार ‘सरकार’ होती है उसे आदेशों की पालना कराना आता है।

खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि मैं हिजाब के पक्ष विपक्ष में नहीं हूं। मुझे निर्धारित गणवेश की पालना करानी है। दिलावर ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित ड्रेस में आना होगा नहीं तो शिक्षकों के साथ छात्राओं पर भी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से चर्चा की है, सरकार के हर आदेश की स्कूलों को पालना करनी होगी। पढ़ाई से बाहर की बातें स्वीकार नहीं होगी। मदन दिलावर ने कहा कि जिस स्कूल में सरस्वती मां का चित्र नहीं होगा तो सरकार उन स्कूलों पर कार्रवाई करेगी।

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.