Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में थमा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी घर घर जाकर मांग सकेंगे वोट

Samachar Jagat | Friday, 24 Nov 2023 08:37:10 AM
Rajasthan Elections 2023: Election campaign stopped in Rajasthan, candidates will be able to go door to door and ask for votes

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 25 नवंबर यानी के शनिवार को वोटिंग होने जा रही है। इसके लिए तैयारिया पूरी हो चुकी है और अब चुनावी प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी बचे समय में घर-घर दस्तक दे रहे हैं। आज सुबह से शाम तक प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांगेंगे। इसके अलावा किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं कर सकेंगे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी और  पूरे जोर शोर के साथ प्रचार किया। निर्वाचन आयोग की भी दौरान पैनी नजर प्रत्याशियों पर रही। प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की जानकारी ली जा रही है। 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

ऐसे में अब सभी प्रत्याशियों की धडकऩें भी तेज हो गई हैं। साथ ही अब प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रहे लोग और सक्रिय हो गए है उसके माध्यम से ही प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज चुनाव आयोग के मुताबिक प्रत्याशी लाउडस्पीकर आदि से प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे।

pc- moneycontrol.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.