Rajasthan Elections 2023: आज प्रदेश में कई बड़े नेताओं के दौरे, करेंगे चुनावी जनसभाएं

Samachar Jagat | Saturday, 18 Nov 2023 09:06:06 AM
Rajasthan Elections 2023: Many big leaders will visit the state today, will hold election public meetings

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए चौसर बिछ चुकी है और अब हालात यह है की चाहे भाजपा हो, कांग्रेस हो या फिर अन्य दल के नेता हो लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है और एक एक दिन में दो सभाए कर रहे है। ऐसे में चुनावी प्रचार भी अब राजस्थान में अपने चरम पर पहुंच चुका है। 

ऐसे में आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी राजस्थान दौरे पर रहेंगी। मायावती अलवर जिले के बानसूर में और दौसा जिले के बांदीकुई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज अमित शाह बूंदी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे वे भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव के समर्थन में और तिजारा में कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

pc- loksatta.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.