Rajasthan Elections 2023: प्रियंका गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी की घोषणाओं का बंद लिफाफा आज भी हैं खाली

Samachar Jagat | Thursday, 26 Oct 2023 09:06:42 AM
Rajasthan Elections 2023: Priyanka Gandhi targets PM, says the sealed envelopes of Modi's announcements are still empty

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी चौसर बिछ चुकी है चारों और राजनेता मैदान में उतर चुके है और सब एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजनीतिक पार्टिया केंद्रीय नेतृत्व से भी चुनाव प्रचार करवाने में लगी है। जहां पीएम मोदी ने इस महीनेे में प्रदेश में तीन रैलिया की है वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी भी एक सप्ताह में ही दो चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुकी है। इन सभाओं में सब एक दूसरे में कमियां निकालने में लगे है। 

इधर बुधवार को झुंझुनूं में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से दोहराया की मोदी जी की घोषणाओं का बंद लिफाफा खाली है। रोजगार को लेकर वादों वाला लिफाफा भी खाली निकला। हमने जो राजस्थान में वादा किया, सभी को निभाया है।

प्रियंका गांधी ने इस मौके पर कांग्रेस की सरकार की बात करते हुए कहा की हमने 14 हजार करोड़ रुपए का किसानों का कर्जा माफ किया। पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा के नेता अपने मान-सम्मान और अहंकार को बढ़ाने और उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे है।

pc- ndtv.in
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.