Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बंपर वोटिंग के क्या संकेत, क्या फिर से बदलने जा रही है सत्ता?

Samachar Jagat | Monday, 27 Nov 2023 08:20:07 AM
Rajasthan Elections 2023: What are the signs of bumper voting in Rajasthan, is there a change of power again?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है और उसके साथ ही अब सबको 3 दिसंबर का इंजतार है, जिस दिन चुनाव परिणाम आने है। ऐसे में अब सभी की धड़कने बढ़ी हुई है। वहीं 25 नवंबर को राजस्थान में बपंर वोटिंग हुई है। वोटिंग  प्रतिशत देखा जाए तो इस बार 75.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

बता दें की 2018 के विधानसभा चुनाव में भी 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ था। उस समय राज्य में 74.06 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था और कांग्रेस भाजपा को हराकर सत्ता हसिल करने में कामयाब रही थी। 2013 में 75.04 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 

ऐसे में जिस जिस साल में मतप्रतिशत बढ़ता है तो सत्ता परिवर्तन का सकंेत मिलता है। ऐसे में इस बार भी कयास लगाए जा रहे है की कही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तो नहीं होने जा रहा है। ऐसा इसलिए की कांग्रेस इस बार  सरकार रिपीट होने की बात बार बार दोहरा रही है। 

pc- newsclick.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.