Rajasthan Elections 2023: अपने समर्थकों के टिकट कट जाने के बाद भी राजे क्यों है चुप, क्या तूफान के पहले की है ये शांति

Samachar Jagat | Friday, 13 Oct 2023 08:49:13 AM
Rajasthan Elections 2023: Why is Raje silent even after the tickets of his supporters were cut, is this peace before the storm?

इंटरनेट डेस्क। भाजपा की और से राजस्थान में चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष फैला हुआ है। बता दें की ये वे नेता और कार्यकर्ता है जिनके टिकट कट गए। वैसे उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समय एकदम शांत हैं। जबकी उनके समर्थकों के ही टिकट काटे गए है। झोटवाड़ा से पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी के टिकट  इस बार कट चुके हैै और ये राजे के खास माने जाते है। 

वहीं इन दोनों नेताओं के टिकट कट जाने के बाद उनके समर्थक विरोध कर रहे है लेकिन वसुंधरा राजे ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी को विद्याधर नगर से तो सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवाड़ा से मैदान में उतारा गया है।

pc- news18 hindi 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.