Rajasthan: राजस्थान की राजनीति में अब डोटासरा रहेंगे सेंटर में, हो चुका है पहले ही रास्ता साफ

Samachar Jagat | Wednesday, 10 Jan 2024 12:50:01 PM
Rajasthan: Now Dotasara will remain at the center of Rajasthan politics, the way has already been cleared.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में इस समय एक चेहरा सबसे बड़ा बनकर उभरा है और वो है कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का। जिन्होंने हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बचा ली और राज्य में पार्टी की हार के बाद भी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर बने हुए है। जबकी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद वहां के प्रदेशाध्यक्षों को बदल दिया गया है। 

लेकिन डोटासरा प्रदेश में अभी भी डटे है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की राह में ज्यादा रोड़े नहीं हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पहले ही राष्ट्रीय गठबंधन समिति का सदस्य बना दिया गया है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी छत्तीसगढ़ के प्रभारी बना दिए गए हैं।

ऐसे में दोनों दिग्गज नेताओं को कांग्रेस ने प्रदेश के बाहर जिम्मेदारी दे दी है। अब उनके बाद डोटासरा का कद बड़ा है, लिहाजा राज्य में वो अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं और साथ ही साथ वो अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बने रह सकते है या फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनाए जा सकते है। 

pc- sachbedhadak.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.