Rajasthan: प्रधानमंत्री MODI प्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगाते! 27 जुलाई करेंगे सीकर का दौरा

Shivkishore | Tuesday, 25 Jul 2023 12:06:19 PM
Rajasthan: Prime Minister Modi will give many big gifts to the state! Will visit Sikar on 27th July

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही चार महीने का समय हो लेकिन भाजपा प्रदेश में महौल बनाने में लगी है। पीएम मोदी के लगातार प्रदेश में दौरे हो रहे है और उनकी सभाए हो रही है। इस एक महीने में ही पीएम मोदी दूसरी बार राजस्थान आ रहे है। पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर आ रहे है जहां वो सभा को संबोधित करेंगे।

इतना हीं नहीं पीएम यही से देश के पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भी ट्रांसफर करेंगे। खबरें तो यह भी है की प्रधानमंत्री इस दौरान राजस्थान को 5 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात भी दे सकते हैं। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को धौलपुर,चित्तौड़गढ़,सिरोही,गंगानगर और सीकर में स्थापित किए गए कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। 

वहीं इसी दिन वर्चुअल कार्यक्रम में बूंदी, सवाईमाधोपुर करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की संभावना है। 

PC- newslive24x7.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.