Rajasthan: टीटी के नाम दर्ज हुआ ये इतिहास, केवल शपथ लेकर इस्तीफा देने वाले बने पहले मंत्री

Samachar Jagat | Tuesday, 09 Jan 2024 09:40:28 AM
Rajasthan: This history was recorded in the name of TT, he became the first minister to resign only after taking oath.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, 115 सीटें जीतकर पार्टी विधानसभा में पहुंची, मोदी लहर रही और साथ ही साथ नए मुख्यमंत्री के चयन के बाद पार्टी ने बिना जीते प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। इसके बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा बड़ा ही कम देखा जाता है की जहां सरकार जिस पार्टी की हो और उपचुनाव में सत्ता पक्ष को हार का सामना करना पड़ा हो। ऐसा ही हुआ है श्रीकरणपुर में। 

यहां से चुनावों में प्रत्याशी और मंत्री बने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हार का सामाना करना पड़ा है। ऐसे में अब टीटी राजस्थान के इतिहास के पहले ऐसे मंत्री बन गए जो विधायक बनने से पहले मंत्री बने और शपथ लेकर इस्तीफा दे दिया। ये उपलब्धि टीटी के नाम दर्ज हो गई है। 

बता दें की टीटी को भाजपा ने चुनाव जीतने से पहले ही अपनी रणनीति के तहत मंत्री बना दिया। पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल ने चुनाव जीतवाने के लिए खूब जोर भी लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

pc- sachbedhadak.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.