Tika Ram Jully ने नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- आखिर केंद्र सरकार...

Hanuman | Monday, 15 Jul 2024 01:37:25 PM
Tika Ram Jully targeted Narendra Modi, said- after all the central government...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना पद दुख प्रकट किया है।

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है।  

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। तीन घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।  पिछले साल 3 मई को शुरू हुई हिंसा आज तक जारी है। एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नींद से कब जागेंगे?

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.