Weather Update: Rajasthan के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश। 

Samachar Jagat | Monday, 01 May 2023 11:59:17 AM
Weather Update: Light to moderate rain in most parts of Rajasthan

जयपुर। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्‍थान के अधिकतर हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 75 म‍िलीमीटर दर्ज की गई। वहीं नीमराणा (अलवर) में 60 म‍िलीमीटर, खेतड़ी (झुंझुनू) में 50 म‍िलीमीटर तथा फलोदी (जोधपुर) में 35.6 बारिश दर्ज की गई।

वहीं राजधानी जयपुर में 7.6 म‍िलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, इस मौसमी तंत्र का प्रभाव एक मई को कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय होने से एक बार पुन: आंधी बारिश की गतिविधियों 2-3 मई को बढ़ोतरी होगी।

इसके अनुसार, आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सिय।

Pc: Jaipur Stuff

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.