Weather Update: राजस्थान में आने वाले तीन दिन मानसून रहेगा मेहरबान, इन जिलों में होगी बारिश

Samachar Jagat | Thursday, 14 Sep 2023 07:55:38 AM
Weather Update: Monsoon will be kind in Rajasthan for the next three days, there will be rain in these districts

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मानसून एक्टिव है और उसके चलते ही बारिश भी हो रही है। बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश देखने को मिली। कुछ जिलों में सुबह तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

बात करें जयपुर के मौसम की तो यहा खाली बादल छाए रहे और बारिश देखने को नहीं मिली। मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर अगले तीन दिन तक बना रहेगा और पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग जयपुर की माने तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होने की संभावना है। वहीं अभी मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। इसके असर से कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बता दें की 15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। 

pc- kisantak.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.