Weather Update: राजस्थान में आज से बढ़ेगा तापमान, बारिश पर लगा ब्रेक, 10 अगस्त बाद हो सकती है बारिश

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Aug 2023 08:02:08 AM
Weather Update: Temperature will rise in Rajasthan from today, rain break, it may rain after August 10

इंटरनेट डेस्क। मानसूनी सीजन चल रहा है और इस सीजन में लगातार बारिश का दौर देखा जा रहा है। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन अब धीरे धीरे राजस्थान में बारिश का दौर कम देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले लगभग एक सप्ताह से बारिश धौलपुर और भरतपुर संभाग को छोड़ दे तो और कही भी बारिश नहीं हुई है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो जयपुर राजस्थान में पिछले करीब एक माह से लगातार  बारिश के दौर के बाद अब मानसूनी गतिविधियों पर कुछ समय के लिए विराम लगेगा।  इसके पीछे की प्रमुख वजह पाकिस्तान से आ रही हवाएं बताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में इन्हीं हवाओं के कारण गर्मी और उमस बढ़ेगी। साथ ही अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही शुष्क बना रहेगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में राजस्थान के भरतपुर और धौरपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

pc- etvbharat

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.