- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्ताफा दिए जाने के बाद अब देश के नए उपराष्ट्रपति को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। देश का नया राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका आगामी समय में ही पता चल सकेगा। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि देश के नए उपराष्ट्रपति की रेस में कौन-कौन से बड़े नेताओं के नामों को लेकर अटकलें तेज हो चुकी है।
इस रेस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे बताया रहा है। वहीं कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की भी नामों पर खूब चर्चा होने लगी है। देश के नए राष्ट्रपति की रेस में जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह का भी नाम सामने आ रहा है।
सोशल मीडिया पर या फिर इंटरनेट पर नीतीश कुमार अगले उपराष्ट्रपति हो सकते हैं, इस संबंध में चर्चा चल रही हैं। नीतीश कुमार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से एक्टिव नहीं हुए हैं। कयास लग रहे है नीतीश कुमार को राज्य में चुनावों से पहले उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है।
कांग्रेस के साथ मतभेद और मोदी सरकार के साथ शशि थरूर की नजदीकियां दे रही हैं ये संकेत
हाल के दिनों के घटनाओं को देखते हुए ये भी कयास लग रहे हैं कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी भाजपा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है। शशि थरूर संकेत दे चुके हैं कि वह अगले चुनाव में सांसदी का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्हें मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के अमेरिका दौरे पर भेजा। कांग्रेस के साथ मतभेद और मोदी सरकार के साथ उनकी नजदीकियों को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि शशि थरूर का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। वहीं जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह और बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद भी उपराष्ट्रपति पद के दावेदार हैं।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें