जन्माष्टमी स्पेशलः तो इसलिए देवकी के गर्भ से जन्म लेने के बाद भी कान्हा यशोदा के पुत्र कहलाए

Samachar Jagat | Thursday, 25 Aug 2016 03:07:05 PM
Janmashtami Special : So after birth from the womb of Devaki's son called Yashoda Krishna

भगवान कृष्ण ने देवकी के गर्भ से जन्म लिया इसके बाद भी पूरी दुनिया उन्हें यशोदानंदन कहकर पुकारती है। कृष्ण की मां के रूप में यशोदा को जाना जाता है, यह कोई इत्तफाक नहीं है बल्कि ये एक वरदान के परिणाम स्वरूप हुआ और इसके इसके पीछे एक कथा छिपी हुई है जो इस प्रकार है......

जन्माष्टमी पर इस तरह करें कान्हा का श्रृंगार

जब भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया उस समय कैकेयी राम से बहुत प्रेम करती थी इसके बाद भी वह राम के वनवास का कारण बनी। लेकिन राम के मन में कैकेयी के प्रति स्नेह कम नहीं हुआ और वनवास से आने के बाद उन्होंने अपनी सगी मां कौशल्या के बराबर कैकेयी को आदर और सम्मान दिया । भगवान राम की इस उदारता को देखकर देवी कैकेयी ने राम से कहा कि पुत्र अगले जन्म में तुम मेरे गर्भ से जन्म लेकर मुझे अपनी माता बनने का सौभाग्य प्रदान करो। राम ने कैकेयी की इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए अगले जन्म में उनके गर्भ से जन्म लेने का वचन दे दिया।

जन्माष्टमी पर राशिअनुसार करें इन मंत्रों का जाप

राम अपनी माता कौशल्या को भी निराश नहीं करना चाहते थे। इसलिए राम ने कहा कि भले ही मैं माता कैकेयी का पुत्र बनकर अगला जन्म लूंगा लेकिन मैं आपका ही पुत्र कहलाऊंगा। भगवान राम के इस कथन के कारण श्री कृष्ण रूप में देवकी के गर्भ से जन्म लेकर भी कृष्ण यशोदा नंदन कहलाए।

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.