- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के लिए झटका ये है कि टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि टोनी डी जोर्जी भारत के खिलाफ पिछले महीने खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। रिहैबिलिटेशन के बावजूद उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी। इसी कारण वह न तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल पाएंगे और न ही टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकेंगे।
वहीं डोनोवन फरेरा का एसए20 लीग के दौरान बायां कंधा फ्रैक्चर हो गया। इसी कारण उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है। टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा के स्थान पर अब साउथ अफ्रीकी टीम में रयान रिकेलटन और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें