Asia Cup: भारत-बांग्लादेश के बीच सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 10:14:53 AM
Asia Cup: Last match of Super-4 round between India and Bangladesh, rain can spoil the game

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 15 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जाना है। बता दें की मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस साल के एशिया कप में ये दोनों टीम पहली बार आपस में भिड़ेंगी। हालांकि भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है।

बता दें कि टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं श्रीलंका ने गुरूवार को पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाली है। हालांकि आज के मैच में बारिश होने की पूरी संभावना है। यहां गुरूवार को श्रीलंका पाकिस्तान के मुकाबले में भी बारिश देखने को मिली थी।

हालांकि, कोलंबो में पिछले कई दिनों से मौसम रंग बदल रहा है। भारत-बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान भी बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

pc- haribhoomi.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.