Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के वनडे और T-20 कप्तान बटलर ने छोड़ी कप्तानी, बताया ये कारण

Shivkishore | Saturday, 01 Mar 2025 11:44:05 AM
Champions Trophy 2025: England's ODI and T20 captain Jos Buttler left the captaincy, told this reason

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम को अपने पहले दोनों मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई। इस हार के बाद अब इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 मार्च को वह बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 22 फरवरी को लाहौर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच इंग्लैंड टीम की टक्कर अफगानिस्तान से हुई जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान से भी हार गई।

अफगान टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से शिकस्त दी। लगातार 2 हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। उधर बटलर ने कहा, मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए सही निर्णय है और टीम के लिए भी सही निर्णय है। 

pc- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.