INDVSAUS: भारत आज ही सीरीज को अपने नाम करने उतरेगा मैदान में, प्लेइंग इलेवन में हो सकते है बदलाव

Shivkishore | Friday, 01 Dec 2023 11:03:55 AM
INDVSAUS: India will enter the field today itself to win the series, there may be changes in the playing eleven.

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, बता दें की तीसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर भारत के क्लीन स्वीप के सपने को तोड़ दिया थो। ऐसे में भारत आज ही इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा। लेकिन आज जीत नहीं मिलती है तो सीरीज का फैसला पांचवे और आखिरी टी20 मैच में होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज के मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर वापस आ सकते हैं। अय्यर को तिलक वर्मा की जगह शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है। पहले दो टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार तीसरे टी20 मैच में खेल नहीं पाए थे। ऐसे में चौथे मैच में मुकेश कुमार की वापसी हो सकती है। 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

PC- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.