Champions Trophy 2025: प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, गिल को मिल सकती है कप्तानी, ये कारण आया सामने

Hanuman | Friday, 28 Feb 2025 01:24:26 PM
Champions Trophy 2025: Rohit Sharma may be out of the playing eleven, Gill may get the captaincy, this reason came to the fore

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अन्तिम लीग मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड से खेलेगी। ये दोनों ही टीमों के लिए ग्रुप में शीर्ष की जंग होगी। जीतने वाली टीम ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।

खबर ये है कि  हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार, टीम मैनेजमेंट द्वारा इस मैच के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को होगा। अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रेस्ट देती है तो शुभमन गिल को वनडे क्रिकेट में अपने कैप्टेंसी कॅरियर का डेब्यू करने का मौका मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जब रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद मैदान छोडक़र गए थे तो कुछ देर के लिए शुभमन गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। 

PC: rohit sharma 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.