Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया कोई भी कप्तान

Shivkishore | Wednesday, 05 Mar 2025 02:14:47 PM
Champions Trophy 2025: This special record is registered in the name of Rohit Sharma, no captain has been able to do it till date

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से पीटने के साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने करिश्मा कर दिया है। जो काम आज तक दुनियाभर का कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है, इसके साथ ही उनके नाम रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा अब चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। 

ये बात और है कि अभी तक वे इसमें से केवल एक ही फाइनल जीत पाए हैं, लेकिन दूसरी ट्रॉफी भी करीब ही नजर आ रही है। साल 2023 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड का फाइनल खेला। इस बार भी भारत को हार मिली। 

दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया
इसके बाद साल 2024 रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की और जीत दर्ज की। इसके बाद अब साल 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने वो काम कर दिखाया है, जो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया है।

pc- navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.