चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली को दिया 137 रनों का लक्ष्य, अंबाती रायुडू ने खेली सर्वाधिक 55 रनों की पारी, दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत

Samachar Jagat | Monday, 04 Oct 2021 10:50:25 PM
Chennai Super Kings set a target of 137 runs for Delhi, Ambati Rayudu played the highest innings of 55 runs, Delhi needed 28 runs in 18 balls to win

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के आज सोमवार को खेले जा रहे 50वें मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन ही बनाने दिये हैं। दिल्ली को जीत के लिए चेन्नई ने 137 रनों का लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 17 ओवरों में 6 विकेट पर 109 रन बना लिये हैं। चेन्नई की ओर से आज सर्वाधिक 55 रनों की पारी अंबाती रायुडू ने खेली।

 

ICYMI: @SDhawan25's sensational onslaught ???? ????

2 fours & 2 sixes in an over as Gabbar goes big against Deepak Chahar ???? ???? #VIVOIPL #DCvCSK @DelhiCapitals

Watch it here ???? ????https://t.co/VClv02eA38

— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021

रायडू ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए। रोबिन उथप्पा ने 19 जबकि कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 18 रनों की पारी खेली। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ आज 13 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट लिये वहीं नोर्त्जे, आवेश खान और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। 

 

INNINGS BREAK!

2⃣ wickets for @akshar2026
1⃣ wicket each for @ashwinravi99, @Avesh_6 & @AnrichNortje02

5⃣5⃣* for @RayuduAmbati

The @DelhiCapitals chase will begin shortly. #VIVOIPL #DCvCSK

Scorecard ???? https://t.co/zT4bLrDCcl pic.twitter.com/6oSkFGW29n

— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021

एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस को मात दी थी। माना जा रहा है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है। हालंकि, बीच के ओवरों में गेंद यहां रुक कर आती है। पिच पर नमी भी रह सकती है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.