इंटरनेट डेस्क। आजकल धोखाधड़ी के मामाले खूब सामने आ रहे है। आम आदमी के साथ ये घटनाए तो हो ही रही है साथ ही बडे़ लोगों के साथ भी ये घटनाए खूब सामने आ रही है। ऐसी ही घटना सामने आई है भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ।

जी हां खबरों की माने तो उनके साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जया के साथ बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी का आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगा है।

इधर घटना के बाद दीपक चाहर के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि पैसे मांगने पर उनके साथ गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।