ICC ODI World Cup: मैक्सवेल ने कोवेंट्री का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, कपिल देव को भी इस मामले में छोड़ा पीछे  

Samachar Jagat | Wednesday, 08 Nov 2023 09:27:21 AM
ICC ODI World Cup: Maxwell breaks Charles Coventry's world record, leaves Kapil Dev behind in this matter

खेल डेस्क। ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 201) ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप में दोहरी शतकीय पारी खेल रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्होंने वनडे विकेट में ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसे इससे पहले कोई भी नॉन ओपनर बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका था।

वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले नॉन ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं बतौर नॉन ओपनर वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में चाल्र्स कोवेंट्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोवेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ 194 रन की पारी खेली थी।

इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचड्र्स को भी पीछे छोड़ दिया है। रिचड्र्स ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1984 में 189 रन की पारी खेली थी। वहीं मैक्सवेल ने कपिल देव को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे। 

PC: espncricinfo



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.